Ssc Mts 2019 Result To Released Soon Get Direct Link Here Sarkari Result - Ssc Mts 2019 :...



ख़बर सुनें





कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की बड़ी परीक्षाओं में से एक मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ (एमटीएस) भर्ती परीक्षा 2019 का पहले चरण का परिणाम जारी हो गया है। इससे पहले आयोग की ओर से यह परिणाम 25 अक्टूबर को जारी होने थे।परीक्षा परिणाम तैयार नहीं होने के चलते आयोग ने घोषणा की तारीख आगे बढ़ा दी थी। एएसएससी की ओर से मल्टी टॉस्किंग परीक्षा 02 अगस्त  से 22 अगस्त 2019 के बीच हुई थी। पहले चरण की परीक्षा में सफल होने वालों उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा देनी  होगी।

सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 24 नवंबर 2019 को पेपर-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले ये परीक्षा 17 नवंबर 2019 को आयोजित होने वाली थी। पेपर दो की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 नवंबर 2019 यानी चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। एसएससी के मुताबिक पहले चरण की परीक्षा में  19,18,000 उम्मीदवार शामिल हुए थे।   

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें।
सफलता क्लास के बारे में और जाननें के लिए https://www.amarujala.com/safaltaclass-ssc2019 पर क्लिक करें।

शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें। 
सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।



कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की बड़ी परीक्षाओं में से एक मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ (एमटीएस) भर्ती परीक्षा 2019 का पहले चरण का परिणाम जारी हो गया है। इससे पहले आयोग की ओर से यह परिणाम 25 अक्टूबर को जारी होने थे।परीक्षा परिणाम तैयार नहीं होने के चलते आयोग ने घोषणा की तारीख आगे बढ़ा दी थी। एएसएससी की ओर से मल्टी टॉस्किंग परीक्षा 02 अगस्त  से 22 अगस्त 2019 के बीच हुई थी। पहले चरण की परीक्षा में सफल होने वालों उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा देनी  होगी।


सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 24 नवंबर 2019 को पेपर-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहले ये परीक्षा 17 नवंबर 2019 को आयोजित होने वाली थी। पेपर दो की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 नवंबर 2019 यानी चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। एसएससी के मुताबिक पहले चरण की परीक्षा में  19,18,000 उम्मीदवार शामिल हुए थे।   

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें।
सफलता क्लास के बारे में और जाननें के लिए https://www.amarujala.com/safaltaclass-ssc2019 पर क्लिक करें।

शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें। 
सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।





Post a Comment

0 Comments