ssc chsl 2020 application form: SSC CHSL 2020: शॉर्ट नोटिस जारी, जानें...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकंड्री (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2020 की शॉर्ट नोटिस जारी कर दी है। विस्तृत अधिसूचना 3 दिसंबर, 2019 को जारी की जाएगी।

इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स 3 दिसंबर के बाद से एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी, 2020 तक चलेगी।



इस भर्ती अभियान में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों//विभागों/कार्यालयों एवं उनके संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालय में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रटेरियट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल असिस्टेंट (पीए)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए), डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड 'ए' के पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 16 मार्च, 2020 से लेकर 27 मार्च, 2020 तक किया जाएगा।

अहम तारीख

ऑनलाइन ऐप्लिकेशन शुरू होगा: 3 दिसंबर, 2019

ऑनलाइन ऐप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख: 1 जनवरी, 2020

एसएससी सीएचएसएल 2019 फेज 1 के एग्जाम की तारीख: 16 से 27 मार्च, 2020 तक

कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उनमें अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, आरक्षण, शैक्षिक योग्यता, परीक्षा की योजना, फीस का भुगतान और अन्य विवरण देख सकते हैं। आयोग अपनी ऑफिशल वेबसाइट https://sss.nic.in पर एग्जामिनेशन की नोटिस 3 दिसंबर, 2019 को अपलोड करेगा।

एसएससी सीएचएसएल 2020: वेतनमान

लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए): पे बैंड-1 (रुपये 5200-20200), ग्रेड पे: रुपये 1900 (प्री-रिवाइज्ड)

पोस्टल असिस्टेंट (पीए)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए): पे बैंड-1 (रुपये 5200-20200), ग्रेड पे: रुपये 2400 (प्री-रिवाइज्ड)

डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): पे बैंड-1 (रुपये 5200-20200), ग्रेड पे: रुपये 2400 (प्री-रिवाइज्ड)

और

डेटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड 'ए': पे बैंड-1 (रुपये 5200-20200), ग्रेड पे: रुपये 2400 (प्री-रिवाइज्ड)



Post a Comment

0 Comments