lic hfl vidyadhan scholarship 2019 know how to apply
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/5LIC दे रहा 30 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, जानें कैसे मिलेगी

एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड की ओर से सीएसआर पहल के तहत एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप दी जा रही है। यह स्कॉलरशिप कम आय वर्ग के छआत्रों को सशक्त करने के लिए है। स्कॉलरशिप 8वीं से लेकर पोस्ट ग्रैजुएशन तक के छात्रों को दी जाएगी। इसमें 30 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलेगी। स्कॉलरशिप की रकम क्लास के ऊपर निर्भर करेगी।
2/5योग्यता

परिवार की आमदनी 3 लाख रुपये से ज्यादा न हो। कम आय समूह के आवेदक या फिर कठिन परिस्थिति से जूझ रहे छात्र जैसे दिव्यांग, गंभीर बीमारी से परेशान छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक जिस क्लास में हैं उससे पहले वाली क्लास में 65 मार्क्स हासिल किया हो।
3/5स्कॉलरशिप की रकम

8वीं से 10वीं तक के छात्रों को 10 हजार रुपये, 10वीं पास छात्रों को 15 हजार रुपये, ग्रैजुएशन के छात्रों को 20 हजार रुपये और पोस्ट ग्रैजुएशन के छात्रों को 30 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।
4/5आवेदन का तरीका

इस पर क्लिक करें-https://www.buddy4study.com/scholarships। जिस क्लास की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना है, उसके नीचे Apply Now पर क्लिक करें। Buddy4study.com पर अपनी फेसबुक या जीमेल आईडी से लॉगिन करें। Start Application के लिंक पर क्लिक करें। सारी डीटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दें।
5/5चयन की प्रक्रिया

पहले मेरिट और वित्तीय जरूरत के आधार पर स्कॉलरशिप के आवेदन की स्क्रीनिंग की जाएगी। कैंडिडेट्स की आगे शॉर्टलिस्टिंग के लिए टेलिफोन से इंटरव्यू होगा। जरूरत पड़ने पर फाइनल सिलेक्शन के लिए फेस टू फेस इंटरव्यू होगा।
0 Comments