नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
RPF Constable Tradesman (Ancillary) Final result 2019 होमपेज
RPF Constable Tradesman (Ancillary) Final result 2019 का डायरेक्ट लिंक
जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है उनको चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। चिकित्सा परीक्षण की तारीख और स्थान की सूचना कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी। किसी का चिकित्सा परीक्षण होने का मतलब जॉब की गारंटी नहीं होगा। चयनित कैंडिडेट्स को वेबसाइट से अटेस्टेशन फॉर्म डाउनलोड करने और विधिवत तरीके से भरे हुए अटेस्टेशन फॉर्म को चिकित्सा परीक्षण के समय जमा करने का सुझाव दिया जाता है।
किसी तरह की सहायता के लिए कैंडिडेट्स निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-9957550709 और 9957550716
भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में वेकंसियों के लिए 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 2 और लेवल 3 के विभिन्न ट्रेडों में कॉन्स्टेबल (ऐनसिलरी) की भर्ती के लिए योग्य पुरुष और महिला कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
वेतनमान
क) पानी ढोने वाले, सफाईवाला, धोबी, नाई और माली: 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 3 के अनुसार। शुरुआती वेतन 21,700 रुपये और अन्य भत्ता
ख) दर्जी और मोची: 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 2 के अनुसार। शुरुआती वेतन 19,900 रुपये और अन्य भत्ता

0 Comments