meaning of urdu and persian words used in firs

1/22

​FIR में यूज किए जाने वाले इन शब्‍दों का मतलब जानते हैं आप?

​FIR में यूज किए जाने वाले इन शब्‍दों का मतलब जानते हैं आप?

दिल्ली हाई कोर्ट ने राजधानी में मौजूद अलग-अलग पुलिस थानों से 100 एफआईआर की कॉपियां मंगाई हैं। कोर्ट को यह पता करना है कि क्‍या अब भी कंप्‍लेंट फाइल करने में 'उर्दू' या 'फारसी' भाषा के 383 शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है। बता दें, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने दावा किया था कि उसने 20 नवंबर को अपने सभी थानों को एक सर्कुलर जारी किया जिसमें सभी पुलिसवालों को एफआईआर दर्ज करने के दौरान उर्दू और फारसी के शब्दों की जगह सरल शब्दों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया था। कोर्ट का कहना है कि एफआईआर सरल भाषा में होनी चाहिए ताकि लोग उसे आसानी से समझ सकें। इस गैलरी के जरिए हम कुछ ऐसे ही उर्दू/फारसी के शब्‍दों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में आप शायद न जानते हों लेकिन इनका इस्‍तेमाल एफआईआर में किया जाता रहा है...

2/22

रोजनामचा

रोजनामचा

3/22

बजर्ग कायमी मौका

बजर्ग कायमी मौका

4/22

अरसाल

अरसाल

5/22

दीगर नकुलात

दीगर नकुलात

6/22

बदस्‍त आरिन्‍दा

बदस्‍त आरिन्‍दा

7/22

तहरीर की मौसूलगी

तहरीर की मौसूलगी

8/22

जाय वकुआ

जाय वकुआ

9/22

तारीख वकुआ

तारीख वकुआ

10/22

सरेदस्‍त सूरत

सरेदस्‍त सूरत

11/22

मुलाकी

मुलाकी

12/22

पुलंदा

पुलंदा

13/22

इत्‍तला

इत्‍तला

14/22

मुसम्‍मी

मुसम्‍मी

15/22

मजरूब

मजरूब

16/22

गफलत

गफलत

17/22

तफ्तीश

तफ्तीश

18/22

जुर्म

जुर्म

19/22

तहरीर

तहरीर

20/22

हिफाजत

हिफाजत

21/22

फरमाया

फरमाया

22/22

बयान

बयान


Post a Comment

0 Comments