
बता दें इस साल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इसमें से 9,67,325 लाख पुरुष कैंडिडेट और 6,71,103 महिला कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी. देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी.
इस साल करीब 12.43 लाख स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से और 2.16 लाख स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन माध्यम से दी. अब इस दिन आ रहा है रिजल्ट
इस दिन आएगा रिजल्ट
वैसे अभी रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि 30 अप्रैल या 1 मई 2018 तक नतीजे आ सकते हैं.
ये होगा कट ऑफ मार्क्सआईआईटी और देश के अन्य टॉप कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को JEE एडवांस के लिए तैयारी करनी पड़ती है. लेकिन जब तक वो जेईई मेन नहीं पास करता उसका सपना अधूरा ही रहेगा.
लेकिन इस समय एग्जाम से ज्यादा छात्रों को टेंशन होगी कट-ऑफ मार्क्स की. इस साल करीब 2.24 लाख छात्र जेईई मेन एग्जाम में बैठेंगे. हालांकि कट-ऑफ हर साल बदलती है. इस बार जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 81-115, ओबीसी के लिए 49-70 और एससी के लिए 32-50 और एसटी के लिए 27-45 मार्क्स रह सकती है.
बता दें इस साल करीब 12.43 लाख स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से और 2.16 लाख स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन माध्यम से ये परीक्षा दी. टॉप 2,24,000 स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा को पास करेंगे वो जेईई एडवांस की परीक्षा दे पाएंगे. जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को होगी. इसके अलावा 2 मई से इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-महीनों में नहीं घंटों में बोलने लगेंगे फर्राटेदार इंग्लिश, बस शुरू करें ये 5 काम
कभी Amazon में था डिलीवरी ब्वॉय, इस IDEA ने बदल दी जिंदगी और आज कमाते हैं लाखों
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2018, 12:15 PM IST

0 Comments