एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 26 Nov 2019 10:55 AM IST
ख़बर सुनें
आईआईटी दिल्ली के डिजाइन विभाग के प्रमुख पीवी मधुसूदन राव ने कहा कि इस कोर्स में अगले शैक्षणिक सत्र से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। अब तक ऐसा अनुमान है कि इस कोर्स में कुल 20 सीटें होंगी।
मधुसूदन राव ने बताया है कि डिजाइन कोर्सेज की बढ़ती मांग को लेकर यह फैसला लिया गया है। इसी अनुसार इसका पूरा प्रस्ताव भी तैयार हो रहा है। छात्रों के बीच इस कोर्स की मांग हमेशा रही है। लेकिन अब इंजीनियरिंग में भी डिजाइन कोर्स की मांग पहले की तुलना में कहीं ज्यादा है।
ये भी पढ़ें : IAS, CA, इंजीनियर्स से लेकर NEET के लिए तय है उम्र सीमा, कितना जानते हैं आप
गौरतलब है कि आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईआईटीडीएम जबलपुर पहले से ही बैचलर इन डिजाइन कोर्स (B.Des) संचालित कर रहे हैं। आईआईटी दिल्ली में भी डिजाइन के लिए मास्टर डिग्री कोर्सेज हैं। इन कोर्सेज के लिए छात्रों का दाखिला अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) के जरिए होता है। लेकिन आईआईटी दिल्ली ने अब तक ये फैसला नहीं किया है कि नए कोर्स में इसी परीक्षा के जरिए दाखिला लिया जाएगा या जेईई के जरिए।
जल्द ही कोर्स का प्रस्ताव को अधिकारियों द्वारा अंतिम रूप दे दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया, प्रवेश प्रक्रिया, शुल्क, छात्रावास का सुविधा से लेकर नए शिक्षकों की भर्ती तक की रूपरेखा तैयार हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : JEE Main 2020: इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आईआईटी दिल्ली जल्द ही नए शिक्षकों की भर्ती भी कर सकता है।

0 Comments