idbi bank: IDBI बैंक रिक्रूटमेंट: 61 पोस्‍ट के लिए...

टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

आईडीबीआई बैंकआईडीबीआई बैंक
इंडस्‍ट्रियल डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (आईडीबीआई बैंक) ने स्‍पेशल काडर ऑफिसर्स (एसओ) की पोस्‍ट पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स जो पोस्‍ट के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं, वह बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट पर ऐप्‍लिकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

बैंक की ऑफिशल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अप्‍लाई कैंडिडेट्स अप्‍लाई कर सकते हैं। बैंक इस रिक्रूटमेंट को कुल 61 पोस्‍ट के लिए कंडक्‍ट कर रहा है। ऑनलाइन ऐप्लिकेशन सबमिशन 28 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसकी लास्‍ट डेट 12 दिसंबर 2019 है।



कैंडिडेट्स का सिलेक्‍शन ग्रुप डिस्‍कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर होगा। देखें, वेकन्‍सी से जुड़ी डीटेल्‍स:

1. एग्रीकल्‍चर ऑफिसर: 40 पोस्‍ट

2. फैकल्‍टी बिहेवरियल साइंसेस: 1 पोस्‍ट

3. फ्रॉड रिस्‍क मैनेजमेंट फ्रॉड ऐनालिस्‍ट (मेकर): 14 पोस्‍ट

4. फ्रॉड रिस्‍क मैनेजमेंट (इन्‍वेस्टिगेटर चेकर): 5 पोस्‍ट

5. ट्रांजैक्‍शन मॉनिटरिंग टीम (हेड): 1 पोस्‍ट

पोस्‍ट के लिए कैसे करें अप्‍लाई?

1. बैंक की ऑफिशल वेबसाइट idbibank.in को ओपन करें।

2. यहां होमपेज पर 'Careers' टैब पर क्‍लिक करें।

3. अब आप नए वेबपेज पर पहुंच जाएंगे।

4. अगर आप नए कैंडिडेट हैं तो रजिस्‍टर पर क्‍लिक करें और पहले से रजिस्‍टर्ड हैं तो लॉगिन पर क्‍लिक करें।

5. अब ऐप्लिकेशन फॉर्म को भरें और फीस का भुगतान करें।

6. भविष्‍य के लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।



Post a Comment

0 Comments