icts postdoctoral fellowships 2020 students to get upto 54,000 rupee
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/5डॉक्टोरल स्टूडेंट्स के लिए फेलोशिप, 54 हजार रुपये तक स्टाइपेंड

इंटरनैशनल सेंटर फॉर थिअरेटिकल साइंसेज, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (आईसीटीएस-टीआईएफआर) बेंगलुरु ने डॉक्टोरल स्टूडेंट्स से आईसीटीएस पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। चुनिंदा फेलो को 54,000 रुपये का वार्षिक आकस्मिक खर्च अनुदान, आवास और चिकित्सीय लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि इस फेलोशिप के लिए 31 दिसंबर, 2019 तक ही आवेदन कर सकेंगे।
2/5कौन कर सकता है आवेदन?

उत्साह और प्रेरणा से भरपूर युवा वैज्ञानिक हो और थिअरेटिकल फिजिक्स, मैथमेटिक्स, ऐस्ट्रोनोमी, थिअरेटिकल फिजिकल केमिस्ट्री, थिअरेटिकल फिजिकल बायॉलजी या अन्य संबंधित फील्ड्स में पीएचडी हो। जिन कैंडिडेट्स ने अपनी डॉक्टोरल थीसिस जमा कर दी है, वे भी जमा कर सकते हैं।
3/5लाभ

जिन स्कॉलर ने अपनी थीसिस जमा कर दी है, उनको 32 हजार रुपये हर महीने, जिनके पास पीएचडी है उनको 47 हजार रुपये हर महीने, जिनके पास पीएचडी और एक साल का अनुभव है उनको 49 हजार रुपये हर महीने और जिनके पास पीएचडी और दो साल का अनुभव है उनको 54 हजार रुपये मिलेगा। इसके अलावा वार्षिक आकस्मिकता अनुदान, किराया भत्ता, चिकित्सा लाभ और अनुसंधान सुविधा मिलेगी।
4/5जरूरी दस्तावेज

जरूरी दस्तावेज में करिकुलम विटा, पब्लिकेशन की लिस्ट, एक रिसर्च प्रपोजल (दो पेज से ज्यादा का न हो), एक कवर लेटर, दो अनुशंसा पत्र शामिल हैं।
5/5कैसे करें आवेदन

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://www.icts.res.in/opportunities/postdoc-fellowships2019। आवेदन करने के लिए भी इसी लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा वहां only apply पर क्लिक कर दें। सारी डीटेल्स डालकर जमा कर दें।

0 Comments