नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
फायर ऑपरेटर पोस्ट के लिए 6 जनवरी, 2020 से ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कम्पेलक्स मयूर विहार, फेज-II नीलम माता मंदिर के पास, दिल्ली में पीईटी होगा और 3 फरवरी, 2020 के बाद छात्रसाल स्टेडियम मॉडल टाउन दिल्ली में और ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कम्पेलक्स मयूर विहार, फेज-II नीलम माता मंदिर के पास, दिल्ली में पीईटी होगा।
डीएसएसएसबी ऑफिशल वेबसाइट पर फायर ऑपरेटर पीईटी 2020 के लिए ऐडमिट कार्ड जारी करेगा। डीएसएसएसबी के नोटिफिकेशन में उल्लेख किया गया है, 'ऊपर उल्लिखित पोस्ट कोड के लिए ई-ऐडमिट कार्ड का रोल नंबर के हिसाब से शेड्यूल डीएसएसएसबी की वेबसाइट http://dsssb.delhi.gov.in पर जारी किया जाएगा।'
भर्ती के बारे में नियमित रूप से अपडेट्स के लिए कैंडिडेट्स को डीएसएसएसबी के ऑफिशल पोर्टल को देखते रहना चाहिए।

0 Comments