Banglore Based Startup Offering One Lakh For Sleeping, Sleep Internship  - यहां सोने के...



जॉब डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 30 Nov 2019 10:58 AM IST


क्या आप भी एक लाख रुपये कमाना चाहते हैं? क्या कभी आपने सोचा है कि आप सो कर भी पैसा कमा सकते हैं? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल मुमकिन है।बंगलुरू का एक स्टार्ट-अप, सोने के लिए इंटर्न ढूंढ रहा है। वेकफिट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड इंटर्न को 100 दिनों के लिए नो घंटे की नींद के लिए एक लाख रुपये का शानदार ऑफर दे रही है। वेकफिट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड लोगों की नींद के पैटर्न पर नजर रखने के लिए एक "स्लीप इंटर्नशिप" लेकर आई है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी की अनुसार इस इंटर्नशिप के लिए को यूनीफॉर्म भी है, आपका ड्रेस कोड होगा 'पजामा' ।




Post a Comment

0 Comments