विज्ञापन में कई बार किए गए थे संशोधन
आयोग ने 13 अप्रेल, 2018 को इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. उसके बाद इसमें आरक्षण व्यवस्था को लेकर समय-समय पर कई संशोधन किए गए. भर्ती से संबंधित अंतिम संशोधन 19 सितंबर, 2019 को किया गया था. इस संसोधन के जरिए पिछड़े सवर्णों को भी इस भर्ती में EWS आरक्षण का लाभ दिया गया है. परीक्षा के तहत 3 ग्रुप में सामान्य ज्ञान का पेपर अलग-अलग दिन होगा. परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए पूरे दो महीने का समय मिला है.
यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम03 जनवरी - सामान्य ज्ञान और हिन्दी का पेपर.
04 जनवरी - संस्कृत और राजस्थानी.
06 जनवरी - सामान्य ज्ञान और राजनीति विज्ञान.
08 जनवरी - अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन और फिजिक्स.
09 जनवरी - सामान्य ज्ञान और इतिहास.
10 जनवरी - अंग्रेजी, वाणिज्य और कृषि.
11 जनवरी - कैमेस्ट्री और समाज शास्त्र.
12 जनवरी - गणित और गृह विज्ञान.
13 जनवरी - पंजाबी और चित्रकला का पेपर होगा.
इन विषयों के प्राध्यापकों की होगी भर्ती
इस भर्ती के जरिए भूगोल के 782, संस्कृत के 156, अंग्रेज़ी के 304, गणित के 193, कृषि के 370, भौतिकी के 187, राजनीति विज्ञान के 815, हिंदी के 849, रसायन विज्ञान के 160 और जीव विज्ञान के 166 प्राध्यापकों की भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही वाणिज्य के 118, इतिहास के 613, अर्थशास्त्र के 129, पंजाबी के 15, राजस्थानी के 6, लोक प्रशासन के 5, समाज शास्त्र के 32, चित्रकला के 40, संगीत के 6 और गृह विज्ञान के 54 प्राध्यापकों का चयन किया जाएगा.
निकाय चुनाव: BJP ने शुरू की युद्धस्तर पर तैयारियां, ये हैं बड़ी चुनौतियां
गहलोत सरकार ने की लापरवाह ब्यूरोक्रेट्स पर शिकंजा कसने की तैयारी

0 Comments