
TS SSC Result 2018
तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन Manabadi TS SSC Result 2018 को शुक्रवार शाम 7 बजे जारी हो गया. Telangana SSC Class 10 Result 2018 के रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर देखा जा सकता है.
तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन TS SSC Result 2018 को शुक्रवार शाम 7 बजे जारी हो गया. Telangana SSC Class 10 Result 2018 के रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जारी किए गए. बता दें तेलंगाना बोर्ड के दसवीं क्लास के एग्जाम 15 मार्च से 2 अप्रैल के बीच हुए थे. तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स दूसरे वेबसाइट्स जैसे examresults.net/telangana और results.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 5,33,701 स्टूडेंट तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दसवीं क्लास का एग्जाम दिया था. ये परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
1) Telangana SSC Class 10 Result 2018 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं. 2) TS SSC Result 2018 या Telangana SSC Class 10 Result 2018 इस लिंक पर क्लिक करें. 3) मांगे गए डिटेल्स भरें. और सबमिट बटन पर क्लिक करें. 4) आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें.
ये भी पढ़ें-बोर्ड में नहीं बने अच्छे पर्सेंटेज तो भी लें इन शानदार कोर्स में एडमिशन, लगेगी हजारों रुपए महीने की जॉब
Blockchain टेक्नोलॉजी में बनाएं करियर, एक दिन में होगी हजारों की कमाई
12वीं के बाद ग्रेजुएशन के साथ करें ये 5 क्रैश कोर्स, संवर जाएगी जिंदगी होगी बढ़िया कमाई
कैसे देखें Telangana SSC Class 10 or TS SSC Result 2018 का रिजल्ट
1) Telangana SSC Class 10 Result 2018 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं. 2) TS SSC Result 2018 या Telangana SSC Class 10 Result 2018 इस लिंक पर क्लिक करें. 3) मांगे गए डिटेल्स भरें. और सबमिट बटन पर क्लिक करें. 4) आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें.
मोबाइल पर ऐसे चेक करें TS SSC Result 2018 or Telangana SSC Class 10 Result 2018 का रिजल्ट.
स्टूडेंट्स मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए TS10रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें. ऐसा करके आप अपने मोबाइल पर अपना रिजल्ट पा सकते हैं.Web Title: When and Where to check TS SSC Result 2018 or Telangana SSC Class 10 Result 2018?
ये भी पढ़ें-बोर्ड में नहीं बने अच्छे पर्सेंटेज तो भी लें इन शानदार कोर्स में एडमिशन, लगेगी हजारों रुपए महीने की जॉब
Blockchain टेक्नोलॉजी में बनाएं करियर, एक दिन में होगी हजारों की कमाई
12वीं के बाद ग्रेजुएशन के साथ करें ये 5 क्रैश कोर्स, संवर जाएगी जिंदगी होगी बढ़िया कमाई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 27, 2018, 4:37 PM IST

0 Comments