
Goa Board Class 12th Result 2018
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) Goa Board Class 12th result 2018 का रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी हो गया. GBSHSE HSSC Result 2018 के रिजल्ट गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
gbshse.gov.in पर ऐसे चेक करें Goa Board Class 12th result 2018 or GBSHSE HSSC Result 2018 का रिजल्ट:
1) गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.2) Goa Board Class 12th Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें और मांगे गए सारे डिटेल्स भरें.
3) अपना रोल नंबर एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4) आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
5) रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें.मोबाइल फोन पर SMS के माध्यम से ऐसे चेक करें Manabadi Goa Board Class 12th result 2018 or GBSHSE HSSC Result 2018 का रिजल्ट:
गोवा बोर्ड से जुड़े स्टूडेंट्स HSSC के रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए RESULTGOA12ROLLNO लिखकर 562623 पर भेज दें.
इस साल गोवा बोर्ड का एग्जाम गोवा के 16 सेंटर पर आयोजित करवाया गया था. इस साल sजो भी स्टूडेंट परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे बाद एग्जाम सेंटर पहुंचे थे उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं लेने दिया गया था.
बता दें पिछले साल 2017 में Goa HSSC Exam Results का ऐलान अप्रैल महीने में किया गया था. पिछले साल GBSHSE Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education की दसवीं और बारहवीं के बोर्ड की परीक्षा में 40 हजार स्टूडेंट्स बैठ थे. साल 2017 में गोवा बोर्ड का पासिंग परसेंटेज 89 फीसदी था.
Web Title: Check GBSHSE Hssc results 2018 or goa board class 12th result 2018 declared on gbshse.gov.in
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Board Results से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2018, 10:00 AM IST

0 Comments