
PSEB 10th Result 2018 topper gurpreet singh
PSEB 10th Result 2018: बोर्ड ने मेरिट लिस्ट का ऐलान कर दिया. लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है.
ये हैं पंजाब बोर्ड के दसवीं के दूसरे टॉपर्स

गुरप्रीत के बाद दूसरे नंबर पर भुतत्थ की जैसमीन कौर रहीं. जैसमीन ने 97.85 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर फतेहगढ़ साहिब की पुनीत कौर रहीं. उन्होंने 97.69 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं. बात करें स्पोर्ट्स कैटेगरी में टॉपर्स की तो गुरदासपुर की श्रेया ने 98.62 परसेंट मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. दूसरा स्थान भी गुरदासपुर की ही डोली ने (97.69 परसेंट) हासिल किया है. जब कि तीसरे स्थान पर लुधियाना की अमनप्रीत कौर (97.38 पर्सेंट) रहीं.
ये भी पढ़ें-PSEB 10th Result 2018: PSEB ने जारी की Punjab Board Class 10th मेरिट लिस्ट, pseb.ac.in पर करें चेक
PSEB Class 10 Result 2018: लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने किया टॉप, कल रिजल्ट देख पाएंगे स्टूडेंट्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2018, 7:03 PM IST

0 Comments