नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सोमवार को भारी संख्या में छात्र ओपन स्कूल का रिजल्ट देखने के लिए डीयू की साइट्स को खोल रहे थे जिसके कारण कुछ समय के लिए डीयू की वेबसाइट स्लो हो गई थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि छात्रों को रिजल्ट घोषित होने का अंदाजा था। माना जा रहा था कि रिजल्ट सोमवार को जारी किया जाएगा। लेकिन फिलहाल डीयू ने रिजल्ट जारी करने की कोई ऑफिशल तारीख नहीं दी है।
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मई/जून में इस परीक्षा का आयोजन किया था। पिछले साल भी दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट अक्टूबर में जारी किया था। पिछले साल बीकॉम परीक्षा का रिजल्ट 11 अक्टूबर और बीए का रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर देख पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी इसलिए रिजल्ट देखने से पहले अपनो रोल नंबर को तैयार रखें। पेपर पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम में न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाने होंगे।
0 Comments