एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 31 Oct 2019 12:33 PM IST
ख़बर सुनें
Bihar STET 2019: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें, पहले परीक्षा 7 नवंबर को आयोजित होने वाली थी पर अब इस तिथि में बदलाव हो गया है। इसके पीछे कारण है पटना हाईकोर्ट का नोटिस, समिति को एक नोटिस मिला था, जिसके अनुसार अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि की गई है।
क्या है मामला-
8 साल के अंतराल के बाद बिहार बोर्ड यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। उम्र ज्यादा होने के कारण परीक्षा के लिए कई उम्मीदवार आवेदन नहीं पाए। इसके लिए पटना हाईकोर्ट ने एक ऑर्डर जारी किया है। बता दें कि 2011 में यह परीक्षा देने वाले कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका नियोजन नहीं हुआ है ऐसे करीब 5 हजार उम्मीदवार हैं जो अधिकतम उम्र पार होने के कारण इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं।
क्या है मामला-
8 साल के अंतराल के बाद बिहार बोर्ड यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। उम्र ज्यादा होने के कारण परीक्षा के लिए कई उम्मीदवार आवेदन नहीं पाए। इसके लिए पटना हाईकोर्ट ने एक ऑर्डर जारी किया है। बता दें कि 2011 में यह परीक्षा देने वाले कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका नियोजन नहीं हुआ है ऐसे करीब 5 हजार उम्मीदवार हैं जो अधिकतम उम्र पार होने के कारण इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं।
पटना हाईकोर्ट द्वारा जारी हुए नोटिस के अनुसार-
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट देते हुए अधिकतम उम्र 37 वर्ष तय की है।
- सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है।
- संभावित है कि नोटिस जारी होने के बाद दोबारा भी आवेदन शुरू किए जा सकते हैं लेकिन इस बारे में कोई ऑफिशल सूचना नहीं है।

0 Comments