कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC CHSL Result 2019 जारी कर दिया गया है. यहाँ डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक करें अपना रिजल्ट.
SSC CHSL Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC CHSL Result 2019 जारी कर दिया गया है. वैसे उम्मीदवार जो SSC CHSL टियर-1 परीक्षा में शामिल हुए थे वे SSC के ऑफिशियल वेबसाइट (ssc.nic.in) या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. SSC CHSL (10+2) टियर-1 परीक्षा 2018 का आयोजन 1 जुलाई 2019 से 11 जुलाई 2019 के बीच किया गया था.
उल्लेखनीय है कि SSC CHSL Tier 1 Exam 2018 के लिए 29 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था, इस परीक्षा में कुल 17 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. इसके पूर्व आयोग ने 23 जुलाई को फाइनल आंसर-की जारी कर दिया था.
एससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2018 (SSC CHSL Exam 2018) में तीन चरण शामिल हैं: टीयर 1, टीयर 2 एवं टीयर 3. एसएससी टीयर 1 पेपर में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार एसएससी टीयर 2 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. आपको बता दें टीयर- I एवं चयन प्रक्रिया के बाद के लेवल्स में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ होंगे यानी डीईओ, (डीईओ ग्रेड 'ए' और एलडीसी/जेएसए एवं पीए/एसए)
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC CHSL टीयर 2 परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2019 को किया जायेगा. बाद में, उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टीयर 3 (स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो टीयर- I + टियर -2 में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को टीयर- II परीक्षा में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने हैं.
SSC CHSL भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन 5789 विभिन्न रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसमें से 1,855 लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), डाक सहायक (पीए) के लिए हैं; 3,880 पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और 54 डाटा एंट्री ऑपरेटर्स (DEO) के पद शामिल हैं.
SSC CHSL टियर 1 परीक्षा 2018 का परिणाम उम्मीदवार नीचे दिए सिम्पल स्टेप्स के माध्यम से देख पाएंगे.
- सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के ऑफिशियल वेबसाइट (ssc.nic.in) को ओपन करें.
- होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन या सेक्शन मिलेगा जहाँ आपको रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा.
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करेंगे तो लॉग-इन पेज खुलेगा.
- यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट कर लॉग-इन करें.
- लॉग इन करने के बाद आप एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट एक्सेस कर पाएंगे.
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें.
नीचे रीजन-वाइज डायरेक्ट लिंक दिया गया है, जिसपर क्लिक कर आप SSC CHSL रिजल्ट कर PDF सीधे एक्सेस कर सकते हैं:
| SSC Region | State | SSC CHSL Region Wise Linnk |
| SSC NR Northern Region | NCT of Delhi, Rajasthan & Uttarakhand | SSC CHSL Northern Region Result PDF |
| SSC North Western Region | J&K, Punjab, Haryana & Himachal Pradesh | SSC CHSL North Western Region Result PDF |
| SSC CR Central Region | UP & Bihar | SSC CHSL Central Region Result PDF |
| SSC Eastern Region | WB, Jharkhand, Odisha, A&N Island & Sikkim | SSC CHSL Eastern Region Result PDF |
| SSC Madhya Pradesh Region | MP & Chhattisgarh | SSC CHSL Madhya Pradesh Region Result PDF |
| SSC Western Region | Maharashtra, Gujarat, Goa | SSC CHSL Western Region Result PDF |
| SSC North Eastern Region | Arunachal Pradesh, Assam, Manipur, Tripura, Meghalaya, Nagaland & Mizoram | SSC CHSL North Eastern Region Result PDF |
| SSC Southern Region | AP, Pondicherry & TN | SSC CHSL Southern Region Result PDF |
| SSC Karnataka Region | Karnataka and Kerala | SSC CHSL Karnataka Region Result PDF |

0 Comments