ख़बर सुनें
खास बातें
- आरआरबी एनटीपीसी भर्ती को लेकर चल रहा है विवाद
- अब एक उम्मीदवार ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी (RRB NTPC) भर्ती परीक्षा को लेकर अलग-अलग विवाद और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ जहां लाखों अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख को लेकर परेशान हैं, जिसकी घोषणा के बारे में विभाग कुछ कहने को तैयार नहीं है। तो दूसरी ओर अपनी एक गलती के कारण रेलवे विवादों के घेरे में आ गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रेलवे ने करीब एक लाख आवेदन रद्द कर दिए थे। कारण ये बताया गया कि इन अभ्यर्थियों के आवेदन में फोटो और हस्ताक्षर उचित फॉर्मेट में नहीं हैं। लेकिन हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने रेलवे के इस फैसले पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि उनसे कोई गलती नहीं हुई है। उन्होंने मांगे गए फॉर्मेट में ही आवेदन किया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रेलवे ने करीब एक लाख आवेदन रद्द कर दिए थे। कारण ये बताया गया कि इन अभ्यर्थियों के आवेदन में फोटो और हस्ताक्षर उचित फॉर्मेट में नहीं हैं। लेकिन हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने रेलवे के इस फैसले पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि उनसे कोई गलती नहीं हुई है। उन्होंने मांगे गए फॉर्मेट में ही आवेदन किया है।
बड़ी संख्या में आपत्ति मिलने के बाद रेलवे ने दोबारा आवेदनों की जांच कराई। पता चला कि इसमें गलती बोर्ड से ही हुई थी। इसके बाद उन आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया जिन्हें बोर्ड की गलती के कारण रद्द किया गया था।
अब बोर्ड के इस कदम के विरोध में एक अभ्यर्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में अभ्यर्थी ने पीएम मोदी से एक सवाल किया है। सवाल है - 'क्या केवल सिस्टम अपनी गलती सुधार सकता है, विद्यार्थी नहीं?' ये सवाल क्यों किया गया।

0 Comments