Vishweshwar Hegde Kageri elected as Karnataka Assembly Speaker hindi

कर्नाटक में हाल ही में नई सरकार आने के बाद नए स्पीकर (अध्यक्ष) का चुनाव कर लिया गया है. कर्नाटक विधानसभा से स्पीकर के तौर पर केआर रमेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था. केआर रमेश कुमार को इस्तीफा देने के बाद विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी को नया विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है.


विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने 30 जुलाई 2019 को अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा भी उपस्थित रहे थे. वे अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे.


केआर रमेश कुमार ने 14 महीने के अपने कार्यकाल के बाद 29 जुलाई 2019 को पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार गिरने के बाद ऐसा किया. बीएस येदियुरप्पा ने सदन में अपना बहुमत साबित कर दिया है.


विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी के बारे में:


   विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी का जन्म 10 जुलाई 1961 को हुआ था.


   वे कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हैं.


   उन्होंने कर्नाटक विश्वविद्यालय, धारवाड़ से बी.कॉम किया.


आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!


   विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी बीजेपी सरकार में भी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.


   वे संघ परिवार की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सक्रिय सदस्य रहे हैं.


   वे इसके बाद राजनीति के मैदान में उतरे.


   वे साल 1994 में कर्नाटक की अंकोला विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. वे साल 2008 तक इस सीट से लगातार विधायक रहे.


   वे सिरसी से साल 2008, साल 2013 और साल 2018 में विधायक चुने गए थे.


यह भी पढ़ें:बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली


यह भी पढ़ें:कलराज मिश्रा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त


For Latest Current Affairs & GK, Click here






Post a Comment

0 Comments