UP Board Result 2019 : Jobs in Crpf, cisf and bsf after passing 10th class | career - News in Hindi




UP Board Result 2019: 10वीं पास बच्चों के लिए CRPF, CISF और BSF में नौकरी के अवसर
फाइल फोटो






News18Hindi

Updated: April 27, 2019, 11:51 AM IST



UP Board Result 2019: 27 अप्रैल, शनिवार को  माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश यानी UP बोर्ड (UPMSP) के परिणाम जारी होंगे. कुछ ऐसे छात्र-छात्राएं भी होंगे जो पारिवारिक या आर्थिक कारणों से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाएंगे. हालांकि उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है.

आईए हम आपको बताते हैं ऐसी नौकरियों के बारे में जो आपका करियर संवारेगा.











यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019


केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF में 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी, नौकरी निकलने पर कॉन्सटेबल पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आप को 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही आपकी उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. इसके लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट, रिटेन और मेडिकल परीक्षा के साथ-साथ एक साक्षात्कार भी पास करना होता है.

यह भी पढ़ें: UP Board 12th Result 2019: न्‍यूज18 हिंदी पर ऐसे देख पाएंगे अपना 12th का रिजल्‍टयह भी पढ़ें: UP Board 10th Result 2019: न्‍यूज18 हिंदी पर ऐसे चेक करें अपना 10th का रिजल्‍ट

सीमा सुरक्षा बल यानी BSF में आप 10वीं पास हो कर कॉन्सटेबल के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी  की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. इसके लिए उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट होता है.

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF में भी आप 10वीं पास होने के बाद विभिन्न पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन PET / PST,  ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाता है.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: 12वीं पास करने के बाद बन सकते हैं सेना में अफसर, यह परीक्षा करनी होगी पास

Web title: UP Board Result, UP Board Result 2019, UP Result 2019, UP Board 10th Result, UP Board 12th Result, UP Board Ka Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड रिजल्ट २०१९

करियर और जॉब्स से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें  

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स



News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.






First published: April 27, 2019, 11:50 AM IST











Post a Comment

0 Comments