Top Current Affairs in hindi 31 July 2019

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 31 जुलाई 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-Cafe Coffee Day और कर्नाटक विधानसभा आदि शामिल हैं.


पृथ्वी शॉ डोपिंग मामले में फंसे, BCCI ने 8 महीने के लिए किया सस्पेंड


बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ को आठ महीने के लिए निलंबित किया है. पृथ्वी शॉ ने बीसीसीआई के डोपिंग रोधी परीक्षण कार्यक्रम के तहत 22 फरवरी 2019 को इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के दौरान टेस्ट कराया था. परीक्षण के बाद उनके नमूने में टरबुटैलाइन पाया गया. टरबुटैलाइन वाडा की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल है. यह पदार्थ आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है.


विश्व डोपिंग विरोधी संस्था (वाडा) ने कई दवाओं को प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में रखा हुआ है. यदि कोई खिलाड़ी इस प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करता है तो उस पर बैन लगा दिया जाता है. पृथ्वी शॉ ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेला था. उन्होंने अब तक भारत के लिए केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है.


Cafe Coffee Day बोर्ड ने एसवी रंगनाथ को बनाया अंतरिम चेयरमैन


एसवी रंगनाथ बतौर स्वतंत्र निदेशक कंपनी के बोर्ड में शामिल हैं. इसके अतिरिक्त कंपनी ने नितिन बागमाने को अपना अंतरिम चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है. वीजी सिद्धार्थ की मौत पर देश के प्रमुख राजनीतिज्ञों, कारोबारियों और उनके दोस्तों-रिश्तेदारों ने शोक संवेदना जताई है. सीसीडी बोर्ड ने एक एग्जिक्यूटिव कमिटी बनाने का फैसला किया है.


हाल ही में वीजी सिद्धार्थ ने नेत्रावती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी. उनका शव 31 जुलाई 2019 को नदी के किनारे मिला. सिद्धार्थ के शव का वेनलॉक जिला अस्पताल में पोस्टमार्ट किया गया. उसके बाद उनके शव को जन्म स्थान चिक्कमंगलूर ले जाया गया. वीजी सिद्धार्थ के सम्‍मान में 31 जुलाई 2019 को देशभर के सभी सीसीडी आउटलेट्स बंद रहेंगे.


विश्वेश्वर हेगड़े बने कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर


केआर रमेश कुमार को इस्तीफा देने के बाद विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी को नया विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है. विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने 30 जुलाई 2019 को अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा भी उपस्थित रहे थे. वे अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे.


केआर रमेश कुमार ने 14 महीने के अपने कार्यकाल के बाद 29 जुलाई 2019 को पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार गिरने के बाद ऐसा किया. बीएस येदियुरप्पा ने सदन में अपना बहुमत साबित कर दिया है. विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी बीजेपी सरकार में भी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.


Cafe Coffee Day के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद, चल रहा था सर्च ऑपरेशन


लिस प्रशासन द्वारा उनके लापता होने के बाद से ही उन्हें खोजने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया गया था. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री (सीएम) एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ 29 जुलाई 2019 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. बताया जा रहा है कि वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु में नेत्रवती नदी के पास से लापता हो गए थे.


वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक प्रान्त के एक भारतीय व्यापारी थे. वे कैफे कॉफ़ी डे श्रृंखला (Café Coffee Day Chain) के संथापक के रूप में विशेष रूप से जाने जाते हैं. उन्‍होंने कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एसएम कृष्‍णा की पुत्री से विवाह किया था. उन्‍होंने पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद मुंबई के जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड से करियर शुरू किया था.


Download our Current Affairs& GK app from Play Store


 


 



Post a Comment

0 Comments