the tree that was arrested must read interesting stories- Navbharat Times Photogallery

Web Title:the tree that was arrested must read interesting stories

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/4

​121 सालों से गिरफ्तार है यह पेड़, पढ़ें पूरी रोचक कहानी

​121 सालों से गिरफ्तार है यह पेड़, पढ़ें पूरी रोचक कहानी

पेशावर (पाकिस्तान) में बरगद का एक पेड़ है। वह पेड़ 121 सालों से कैद है। पेड़ में जंजीरें बंधी हुई है, ऐसा लगता है जैसे पेड़ को भागने से रोकने के लिए उसमें जंजीरें बांध दी गई हैं। पेड़ की डालियों से एक बोर्ड लटक रहा है जिस पर लिखा है, 'मैं गिरफ्तार किया गया हूं'। आइए इसकी रोचक कहानी जानते हैं...

फोटो: साभार ट्विटर

2/4

​कब हुआ गिरफ्तार?

​कब हुआ गिरफ्तार?

यह कहानी साल 1898 की है। ब्रिटिश आर्मी का एक अफसर था जेम्स स्किवड। वह शराब के नशे में पेड़ के पास घूम रहा था। उसे लगा कि पेड़ उस पर हमला करने वाला है। यह सोचकर अफसर घबरा गया और अपने मेस सर्जेंट से उसको गिरफ्तार करने को कहा। सर्जेंट ने अपने अफसर की बात पर अमल किया और पेड़ को जंजीरों से बांध दिया।

फोटो: साभार वॉशिंगटन पोस्ट

3/4

​औपनिवेशिक राज की क्रूरता का प्रतीक

​औपनिवेशिक राज की क्रूरता का प्रतीक

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों के मुताबिक यह औपनिवेशिक राज की क्रूरता का प्रतीक है। ब्रिटिश इससे यह दिखाना चाहते थे कि अगर उन्होंने ब्रिटिश शासन का विरोध किया तो उनको भी इसी तरह से दंडित किया जाएगा।

फोटो: साभार GettyImages







4/4

​एफसीआर

​एफसीआर

लोगों का यह भी कहना है कि यह पेड़ औपनिवेशिक युग में बनाए गए काले कानून फ्रंटियर क्राइम्स रेग्युलेशन (एफसीआर) का भी प्रतीक है। खासतौर पर ब्रिटिश शासन का विरोध कर रहे पश्तूनों पर शिकंजा कसने के लिए यह कानून बनाया गया था। इस कानून के प्रावधानों के मुताबिक, अगर इन ट्राइब्स का कोई व्यक्ति किसी तरह का अपराध करता है तो उसके किए की सजा सामूहिक रूप से उनके परिवार के लोगों को दी जा सकती है।

फोटो: साभार GettyImages




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments