एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 04 Aug 2019 10:27 AM IST
ख़बर सुनें
खास बातें
- कुछ कॉलेजों में सामान्य श्रेणी के लिए इन कोर्स की सीटें खाली
- सोमवार तक कॉलेज व डीयू प्रशासन दाखिलों की गणना करेंगे
- छठी कट ऑफ लिस्ट में ही ओवर दाखिले होने पर दाखिला नहीं लेने के लिए कहा गया था
दिल्ली विश्वविद्यालय में अब तक दाखिला नहीं ले सके सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल डीयू के कुछ कॉलेजों में छठी कट ऑफ लिस्ट के दाखिले संपन्न हो जाने के बाद भी साइकोलॉजी ऑनर्स व बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स की सीटें खाली हैं। ऐसे में इन कोर्स के लिए सातवीं कटऑफ जारी किए जाने की संभावना है। सोमवार तक कॉलेज व डीयू प्रशासन अब तक हो चुके दाखिलों की गणना करेंगे। उसके बाद ही दाखिले के लिए सातवीं कट ऑफ का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय में जून से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के तहत स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आई छठी कटऑफ लिस्ट के दाखिले का शनिवार को अंतिम दिन था। अंतिम दिन भी आरक्षित व सामान्य श्रेणी के दाखिले कॉलेजों में हुए। कई आउट ऑफ कैंपस व साउथ कैंपस के कॉलेजों में 11 से 15 सीटों पर दाखिले हुए। हालांकि अंतिम दिन डीयू दाखिला समिति की ओर से कॉलेजों को जानकारी भेजी गई कि यदि उनके यहां अब सीटों से ज्यादा दाखिले हो गए हैं तो वह अंतिम दिन दाखिला लेने के लिए बाध्य नहीं है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में जून से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के तहत स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आई छठी कटऑफ लिस्ट के दाखिले का शनिवार को अंतिम दिन था। अंतिम दिन भी आरक्षित व सामान्य श्रेणी के दाखिले कॉलेजों में हुए। कई आउट ऑफ कैंपस व साउथ कैंपस के कॉलेजों में 11 से 15 सीटों पर दाखिले हुए। हालांकि अंतिम दिन डीयू दाखिला समिति की ओर से कॉलेजों को जानकारी भेजी गई कि यदि उनके यहां अब सीटों से ज्यादा दाखिले हो गए हैं तो वह अंतिम दिन दाखिला लेने के लिए बाध्य नहीं है।
मालूम हो कि डीयू में नियम है कि कॉलेजों को कट ऑफ के आधार पर तीन दिन तक दाखिले लेने होते हैं। वहीं यह भी जानकारी दी गयी कि 29 जुलाई के बाद जिन विद्यार्थियों ने अपना दाखिला रद्द कराया है उनका भी दाखिला लिया जाए। कॉलेज मानकर चल रहे हैं कि बीएमएस, बीबीए, बीबीई के दाखिले होने के कारण उनके यहां से साइकोलॉजी व बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स व कंप्यूटर साइंस से विद्यार्थी अपना दाखिला रद्द कराएंगे। इस तरह से इन कोर्स में सीटें खाली होने के कारण सातवीं कट ऑफ निकाली जा सकती है।
0 Comments