RRB NTPC 2019 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

यहाँ हमने Mathematics, General Awareness और Reasoning सेक्शन की तैयारी के लिए Subject-wise बुक्स के बताया है जिन्हे ज्यादातर टीचर्स और एक्सपर्ट्स पढ़ने का सुझाव देते हैं। अगर हम RRB NTPC 2019 के एग्ज़ाम की डेट्स के बारे में बात करें तो एग्ज़ाम्स अगस्त के आखिरी हफ्ते या फिर सितम्बर के पहले हफ्ते से शुरू हो सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको विस्तृत जानकारी मिलेगी।  





RRB NTPC 2019 Exam की तैयारी और रिवीजन के लिए बेस्ट बुक्स





RRB NTPC Recruitment Exam 2019 जल्द शुरू हो सकती है हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। अगर RRB NTPC की एग्ज़ाम डेट्स की बात करें तो एग्ज़ाम्स अगस्त के आखिरी हफ्ते या फिर सितम्बर के पहले हफ्ते से शुरू हो सकते हैं। 



टीचर्स और एक्सपर्ट्स, कैंडिडेट्स को यही रिकमेंड कर रहे हैं कि वो अपनी तैयारी जारी रखें क्योंकि कभी भी एडमिट कार्ड रिलीज़ हो सकते हैं और उसके कुछ दिन बाद एग्जाम शुरू हो सकते हैं। टीचर्स और एक्सपर्ट्स, नीचे दी गयी सूची में बताई गयी बुक्स को पढ़ने की सलाह देते हैं। इन बुक्स के द्वारा आप, RRB NTPC CBT-1 और RRB NTPC CBT-2 में पूछे जाने वाले लगभग सभी टॉपिक्स की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।


 






 


RRB NTPC CBT-1 or CBT-2 की तैयारी के लिए Subject-wise बुक्स







अगर आप RRB NTPC का एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और अन्य जानकारियाँ जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक्स के द्वारा (अंग्रेजी भाषा में) चेक कर सकते हैं ।


RRB NTPC Syllabus and Exam Pattern 2019 – CBT 1 & 2, CBAT, Typing Skill Test





Post a Comment

0 Comments