rgpv diploma result 2019 date: RGPV Diploma Result 2019: इस डायरेक्ट लिंक से...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
RGPV University diploma result 2019: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय या आरजीपीवी यूनिवर्सिटी ने आरजीपीवी डिप्लोमा रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट इस साल मई-जून के महीने में आयोजित बी.आर्क की परीक्षा के लिए जारी किया गया है। आरजीपीवी रिजल्ट को यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी चेक किया जा सकता है। आरजीपीवी यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट result.rgpv.ac.in है।

डायरेक्ट लिंक से ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

1. इस लिंक पर क्लिक करें

2. हर स्ट्रीम का मेन, रिवैल्युएशन और चैलेंज का रिजल्ट उपलब्ध है। आपको मेन, रिवैल्युएशन और चैलेंज में जिसका रिजल्ट देखना है, उसमें जाकर अपनी स्ट्रीम चुनें।

3. अगले पेज पर अपना रोल नंबर और अन्य डीटेल्स डालें

4. आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।

5. भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को जानें

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1998 में मध्य प्रदेश विधान सभा ऐक्ट 13, 1998 द्वारा किया गया। यह तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के मैदान में उत्कृष्टता केंद्र है। इसके तहत 5 यूटीडी, 200 संबद्ध इंजिनियरिंग कॉलेज, 98 फार्मेसी कॉलेज, 95 एमसीए कॉलेज और 4 आर्किटेक्चर कॉलेज हैं जो 17 अंडरग्रैजुएट लेवल के कोर्स ऑफर कर रहे हैं। इसके अलावा 57 पॉलिटेक्निक संस्थान भी इसके अधीन हैं जो उभरते और परंपरागत विषयों में डिप्लोमा कोर्स कराते हैं।



Post a Comment

0 Comments