nhai: NHAI Recruitment 2019: जानें, आवेदन करने का तरीका - know how...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने चीफ जनरल चीफ मैनेजर (फाइनेंस) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पात्र कैंडिडेट्स 16 अक्टूबर 2019 या उससे पहले ऑफलाइन के द्वारा पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखेंः

1. महत्वपूर्ण तिथि- आवेदन भेजने की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर, 2019

2. वेकन्सी डिटेल- चीफ जनरल चीफ मैनेजर (फाइनेंस): 1 पद

चीफ जनरल चीफ मैनेजर (फाइनेंस)-



शैक्षिक योग्यता:

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से वाणिज्य / लेखा / वित्त / आईसीएआई / आईसीडब्ल्यूएआई में डिग्री / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रबंधन में डिग्री।

या

केंद्र सरकार या राज्य सरकार के किसी ऑर्गनाइज्ड ग्रुप-ए वित्त / लेखा से संबंधित सेवा के सदस्य।



Post a Comment

0 Comments