Navodaya Vidyalaya NVS Recruitment 2019: 2370 Vacancies for PGT, TGT, LDC & Other Posts,Apply Online|Naukri

नवोदय विद्यालय समिति ने 2370 PGT, TGT, LDC और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथियों को बढ़ा दिया है. इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 25 अगस्त 2019 तक अपना रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. जबकि आवेदन शुल्क 26 अगस्त 2019 तक जारी किये जा सकते हैं.


नवोदय विद्यालय द्वारा पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 09 अगस्त 2019 थी. वहीँ आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2019 थी.


नवोदय विद्यालय में निकली इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. लिखित परीक्षा 5 सितंबर से 10 सितंबर 2019 तक होना संभावित है.


नवोदय विद्यालय वेकेंसी से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां:


  • रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन शुल्क जमा आरम्भ होने की तिथि- 10 जुलाई 2019

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 9 अगस्त 2019 (नई तिथि - 25 अगस्त 2019)

  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 12 अगस्त 2019 (नई तिथि - 26 अगस्त 2019)

  • लिखित परीक्षा/ऑनलाइन परीक्षा की तिथि- 5 सितंबर से 10 सितंबर 2019 तक होना संभावित.

तिथि विस्तार नोटिस - नवोदय विद्यालय समिति ने 2370 PGT, TGT, LDC और अन्य पदों पर भर्ती 2019


Check - Navodaya Vidyalaya Samiti: PGT (Common Subject) Recruitment Exam Guide


पदों का विवरण:


कुल पदों की संख्या- 2370


  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) (ग्रुप-बी)- 1154 पद

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) (ग्रुप-बी)- 430 पद

  • विभिन्न ग्रुप-बी टीचर- 564 (म्यूजिक, आर्ट, PET पुरुष, PET महिला, लाइब्रेरी)

  • लोअर डिवीज़न क्लर्क (ग्रुप-सी)- 135 पद

  • महिला स्टाफ नर्स (ग्रुप-बी)- 55 पद

  • कैटरिंग असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- 26 पद

  • असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रुप-ए)- 5 पद

  • लीगल असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- 1 पद

नवोदय विद्यालय PGT, TGT, LDC व अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता:


  • PGT- 50% अंकों के साथ MA/M.Sc./M.Com या अधिक या बीएड.

  • लीगल असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट.

आयु सीमा:
असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रुप-ए)- 45 वर्ष
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) (ग्रुप-बी)- 40 वर्ष
विभिन्न ग्रुप-बी टीचर- 35 वर्ष
म्यूजिक- 35 वर्ष
महिला नर्स स्टाफ (ग्रुप-बी)- 35 वर्ष
लीगल असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- 18 से 32 वर्ष
कैटरिंग असिस्टेंट (ग्रुप-सी)- 35 वर्ष
लोअर डिवीज़न क्लर्क (ग्रुप-सी)- 18 से 27 वर्ष


चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.


अधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ



ऑनलाइन आवेदन डायरेक्ट लिंक


आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से 10 जुलाई से 10 अगस्त 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं.



Post a Comment

0 Comments