(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
2/10मदर टेरेसा के इंस्पिरेशनल कोट्स

छोटी चीजों में वफादार रहिए क्योंकि इन्हीं में आपकी शक्ति निहित है।
3/10मदर टेरेसा के इंस्पिरेशनल कोट्स

जिस व्यक्ति को कोई चाहने वाला न हो, कोई ख्याल रखने वाला न हो, जिसे हर कोई भूल चुका हो, मेरे विचार से वह किसी ऐसे व्यक्ति की तुलना में जिसके पास कुछ खाने को नहीं है, से कहीं बड़ी भूख, कहीं बड़ी गरीबी से ग्रस्त है।
4/10मदर टेरेसा के इंस्पिरेशनल कोट्स

मैं चाहती हूं कि आप अपने पड़ोसी के बारे में चिंतित हों।
5/10मदर टेरेसा के इंस्पिरेशनल कोट्स

यदि हमारे मन में शांति नहीं है तो इसकी वजह है कि हम यह भूल चुके हैं कि हम एक दूसरे के हैं।
6/10मदर टेरेसा के इंस्पिरेशनल कोट्स

यदि आप सौ लोगों को नहीं खिला सकते तो एक को ही खिलाइए।
7/10मदर टेरेसा के इंस्पिरेशनल कोट्स

शांति की शुरुआत मुस्कुराहट से होती है।
8/10मदर टेरेसा के इंस्पिरेशनल कोट्स

जहां जाइए प्यार फैलाइए। जो भी आपके पास आए, वह और खुश होकर लौटे।
9/10मदर टेरेसा के इंस्पिरेशनल कोट्स

सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ रोग या तपेदिक नहीं है बल्कि अवांछित होना ही सबसे बड़ी बीमारी है।
10/10मदर टेरेसा के इंस्पिरेशनल कोट्स

सबसे बड़ा रोग किसी के लिए भी कुछ न होना है।


0 Comments