Know Shaliza Dhami Who Became First Women Officer Flight Commander In Indian Airforce - कौन हैं...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 28 Aug 2019 10:44 AM IST


देश की एक बेटी ने फिर साबित कर दिखाया है कि जमीं से लेकर आसमान तक वो किसी का भी मुकाबला कर सकती हैं। इस बार महिलाओं के नाम ये गौरव दिलाने का श्रेय जाता है शालिजा धामी को। शालिजा फ्लाइट कमांडकर बनी हैं। इसके साथ ही वह फ्लाइट कमांडर बनने वाली देश की पहली महिला वायुसेना अधिकारी बन गई हैं।

लेकिन क्या आप इससे ज्यादा शालिजा धामी के बारे में जानते हैं? कौन है यह महिला? कहां की रहने वाली हैं और कितनी बहादुर हैं? क्या होता है फ्लाइट कमांडर का पद? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको आगे बता रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments