एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 27 Aug 2019 09:55 AM IST
केबीसी में कंटेस्टेंट चरणा गुप्ता
- फोटो : social media
कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 11वां सीजन चल रहा है। इस सीजन में सोमवार का एपिसोड बेहद रोचक रहा। इस दिन हॉट सीट पर मध्यप्रदेश की चरणा गुप्ता बैठी थीं। इस सीजन में एक करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचने वाली चरणा पहली कंटेस्टेंट बनीं।
कौन बनेगा करोड़पति में चरणा का सफर शानदार रहा। लेकिन वह एक करोड़ रुपये के लिए अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे सकीं। उन्होंने गेम क्विट कर दिया और 50 लाख रुपये की राशि जीती।
क्या आपको पता है कि एक करोड़ के लिए पूछा गया वह सवाल क्या था? क्या आप उसका जवाब जानते हैं? आगे हम इसके बारे में बता रहे हैं।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में ये था एक करोड़ रुपये का सवाल...
1944 में टोंगबी की लड़ाई किस शहर के पास हुई थी, जो आज एक भारतीय राज्य की राजधानी भी है?A. ईटानगर
B. इंफाल
C. गुवाहाटी
D. कोहिमा
चरणा के सामने यह सावल आया तो थोड़ी देर सोचने के बाद उन्होंने कहा 'मैं क्विट करना चाहती हूं'। चरणा के पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी। अमिताभ ने चरणा को समय लेने के लिए कहा। लेकिन चरणा ने जवाब दिया कि 'पिता ने सिखाया है कि लालच में नहीं पड़ना चाहिए।'
बता दें कि चरणा मध्यप्रदेश सरकार में लेबर इंस्पेक्टर हैं। उनकी पोस्टिंग शहडोल (मध्यप्रदेश) में है। करीब 28 हजार रुपये सैलरी पाने वाली चरणा का सपना आईएएस ऑफिसर बनना है। उनके पति अमर गुप्ता शहडोल में ही असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर हैं।
आगे जानें एक करोड़ के सवाल का सही जवाब
- एक करोड़ रुपये के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब है - इंफाल।
- इंफाल के पास ही 1944 में टोंगबी की लड़ाई हुई थी। आज इंफाल मणिपुर की राजधानी भी है।
ये भी पढ़ें : क्यों IIT Bombay से बीटेक-एमटेक करने के बाद इस शख्स ने ज्वाइन कर ली रेलवे ग्रुप-डी की नौकरी
कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 11वां सीजन चल रहा है। इस सीजन में सोमवार का एपिसोड बेहद रोचक रहा। इस दिन हॉट सीट पर मध्यप्रदेश की चरणा गुप्ता बैठी थीं। इस सीजन में एक करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचने वाली चरणा पहली कंटेस्टेंट बनीं।
कौन बनेगा करोड़पति में चरणा का सफर शानदार रहा। लेकिन वह एक करोड़ रुपये के लिए अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे सकीं। उन्होंने गेम क्विट कर दिया और 50 लाख रुपये की राशि जीती।
क्या आपको पता है कि एक करोड़ के लिए पूछा गया वह सवाल क्या था? क्या आप उसका जवाब जानते हैं? आगे हम इसके बारे में बता रहे हैं।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में ये था एक करोड़ रुपये का सवाल...
1944 में टोंगबी की लड़ाई किस शहर के पास हुई थी, जो आज एक भारतीय राज्य की राजधानी भी है?A. ईटानगर
B. इंफाल
C. गुवाहाटी
D. कोहिमा
चरणा के सामने यह सावल आया तो थोड़ी देर सोचने के बाद उन्होंने कहा 'मैं क्विट करना चाहती हूं'। चरणा के पास कोई लाइफ लाइन नहीं बची थी। अमिताभ ने चरणा को समय लेने के लिए कहा। लेकिन चरणा ने जवाब दिया कि 'पिता ने सिखाया है कि लालच में नहीं पड़ना चाहिए।'
बता दें कि चरणा मध्यप्रदेश सरकार में लेबर इंस्पेक्टर हैं। उनकी पोस्टिंग शहडोल (मध्यप्रदेश) में है। करीब 28 हजार रुपये सैलरी पाने वाली चरणा का सपना आईएएस ऑफिसर बनना है। उनके पति अमर गुप्ता शहडोल में ही असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर हैं।
आगे जानें एक करोड़ के सवाल का सही जवाब
0 Comments