एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 01 Aug 2019 11:55 AM IST
ख़बर सुनें
जामिया मिलिया इस्लामिया ने आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर की गई ईडीपी यानी एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। आपको बता दें कि JMI ने छात्रों के अधिक अनुप्रयोगों को समायोजित करने के लिए सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE) द्वारा प्रस्तुत अल्पकालिक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बढ़ाया है। अब, इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2019 तक जामिया के कार्यक्रमों (EDP) के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले, आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2019 को समाप्त होनी थी।
पाठ्यक्रमों की सूची
इन पाठ्यक्रमों के अलावा, सेल्स एंड मार्केटिंग, केंद्र ने फैक्ट्री ऑपरेशन, असेंबली लाइन, पैकेजिंग, सीएनसी (कंप्यूटर-कंट्रोल्ड मशीन) बेसिक ट्रेनिंग, सीएनसी (कंप्यूटर-नियंत्रित मशीन) एडवांस ट्रेनिंग जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।
सीएनसी (कंप्यूटर-नियंत्रित मशीन) प्रशिक्षण और सीएनसी (कंप्यूटर-नियंत्रित मशीन) अग्रिम प्रशिक्षण NSIC (राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सहयोग से पेश किया जा रहा है।
इच्छुक उम्मीदवार एलबीआई सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया (नियर यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक) से आवेदन पत्र को सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच एकत्र कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी से संंबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें...
शिक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें...

0 Comments