History Of 23rd August Know About Important Events - 23 अगस्तः देश में...



ख़बर सुनें





हर दिन की अपनी एक अनोखी कहानी होती है। जब कोई तारीख आती है तो वो इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण पन्नों पर भी प्रकाश डालती है। 23 अगस्त न केवल एक तारीख है बल्कि इतिहास में दर्ज कुछ घटनाओं पर भी प्रकाश डालती है। सन् 1821 में मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की थी। ऐसे ही इतिहास में 23 अगस्त के दिन कई ऐसी घटनाएं दर्ज हुईं, जिनके बारे में शायद ही लोगों को पता हो। पढ़ते हैं आगे...
1456: जर्मनी के योहानेस गुटेनबर्ग (टाइप के माध्यम से मुद्रण विद्या का आविष्कारक) ने गुटेनबर्ग बाइबिल (इसका प्रकाशन जर्मनी के माइंस शहर में हुआ ) के नाम से आधुनिक ढंग की दुनिया के पहले छापेखाने से बाइबिल की पहली प्रति छापी थी। 

1821: मेक्सिको (उत्तर अमेरिका में स्थित है) ने आज ही के दिन आजादी की घोषणा की। 
1922: स्पेन के खिलाफ मोरक्को (उत्तरी अफ्रीका का एक देश है) में विद्रोह की शुरुआत हुई। 
1939: जर्मनी और तत्कालीन सोवियत संघ ( जिसे सोवियत समाजवादी गणतंत्रों का संघ भी कहा जाता है) के बीच एक दूसरे पर हमला न करने की संधि पर हस्ताक्षर किया। 

ये भी पढ़ें- जहां दादा चौकीदार और पिता ड्राइवर हैं, उसी कोर्ट में जज बने चेतन, ऐसे हासिल की सफलता

1947: वल्लभ भाई पटेल (जो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे) को देश का उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। 
1976: आज ही के दिन भूकंप से चीन में हजारों लोगों की मौत हुई। 
1979: ईरान की सेना ने कुर्दों (कुर्द लोग मुख्य रूप से उत्तरी इराक, दक्षिणपूर्वी तुर्की तथा उत्तरी सीरिया में पाए जाते हैं) के खिलाफ मोर्चा खोला। 

ये भी पढ़ें- 22 अगस्तः जब भारत में इस शहर का हुआ था जन्म और जलाई गई कपड़ों की होली
1990: आर्मेनिया पश्चिम एशिया और यूरोप के काकेशस क्षेत्र में स्थित एक पहाड़ी देश है। आज के दिन इसने स्वतंत्रता की घोषणा की। 
1995: देश का पहला सेलुलर फोन कलकत्ता में व्यावसायिक तौर पर पेश किया गया।
1999: इस्त्राइल और फलिस्तीन के बीच मान्यता संबंधी मुद्दों पर बाते पुन: प्रारंभ हुई।

ये भी पढ़ें- NEET 2020: इस बार साल में एक या दो बार होगी परीक्षा, सामने आया जवाब

शिक्षा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
सरकारी नौकरी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें। 


हर दिन की अपनी एक अनोखी कहानी होती है। जब कोई तारीख आती है तो वो इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण पन्नों पर भी प्रकाश डालती है। 23 अगस्त न केवल एक तारीख है बल्कि इतिहास में दर्ज कुछ घटनाओं पर भी प्रकाश डालती है। सन् 1821 में मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की थी। ऐसे ही इतिहास में 23 अगस्त के दिन कई ऐसी घटनाएं दर्ज हुईं, जिनके बारे में शायद ही लोगों को पता हो। पढ़ते हैं आगे...












Post a Comment

0 Comments