नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
जिन आवेदकों ने जूनियर इंजिनियर के लिए आयोजित पहले राउंड की परीक्षा को पास किया है वो अपने ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि फिलहाल ऐडमिट कार्ड उन्ही आवेदकों का जारी किया गया है जिनकी परीक्षा 28 अगस्त को होगी। क्योंकि ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा से 4 दिन पहले ही ऐडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसलिए जिन आवेदकों की परीक्षा 28 अगस्त के बाद होगी उनके ऐडमिट कार्ड भी उसी के मुताबिक जारी होंगे।
आरआरबी जूनियर इंजिनियर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त से 1 सितंबर 2019 तक कर रही है। इसका आयोजन देश के विभिन्न केन्द्रों पर एक साथ किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करना बहुत जरूरी है। ऐडमिट कार्ड पर आवेदक का नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केन्द्र की जानकारी और रोल नंबर आदि की डीटेल दी जाती है।

0 Comments