एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 04 Aug 2019 11:23 AM IST
ख़बर सुनें
खास बातें
- दिल्ली विश्वविद्यालय ने मैनेजमेंट कोर्सेज (बीएमएएस, बीबीई, व बीएएफआईए) के दाखिलों को स्थगित कर दिया
- डीयू के लगभग 20 कॉलेजों में इन पाठ्यक्रमों की लगभग 1400 सीटें हैं
दिल्ली विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट कोर्सेज (बीएमएएस, बीबीई, व बीएएफआईए) के दाखिले एक बार फिर से अटक गए हैं। इन कोर्सेज में दाखिले की शुरुआत शनिवार से होनी थी। लेकिन प्रशासन ने दाखिलों को स्थगित कर दिया है।
दाखिले के लिए नया शेड्यूल व नए सिरे से रैंक आधारित रिजल्ट जारी किया जाएगा। दरअसल इन कोर्सेज में दाखिले शुरू होने के बाद बीकॉम, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे कोर्सेज से दाखिले रद्द होते हैं।
डीयू में इन कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 19 जुलाई को आ गया था लेकिन रैंक आधारित रिजल्ट व दाखिला शेड्यूल 1 अगस्त को जारी किया गया। इस शेड्यूल के आधार पर 3 अगस्त से दाखिले शुरू होने थे। प्रशासन ने शेड्यूल को स्थगित करने के कारणों की जानकारी नहीं दी है।
दाखिले के लिए नया शेड्यूल व नए सिरे से रैंक आधारित रिजल्ट जारी किया जाएगा। दरअसल इन कोर्सेज में दाखिले शुरू होने के बाद बीकॉम, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे कोर्सेज से दाखिले रद्द होते हैं।
डीयू में इन कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 19 जुलाई को आ गया था लेकिन रैंक आधारित रिजल्ट व दाखिला शेड्यूल 1 अगस्त को जारी किया गया। इस शेड्यूल के आधार पर 3 अगस्त से दाखिले शुरू होने थे। प्रशासन ने शेड्यूल को स्थगित करने के कारणों की जानकारी नहीं दी है।
दाखिले रद्द होने के कारण विद्यार्थियों के सामने एक बार फिर से परेशानी खड़ी हो गई है। अब उन्हें एक बार फिर से इनके दाखिले के लिए इंतजार करना पड़ेगा। प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को लगातार डीयू की वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गई है।
मालूम हो कि डीयू के लगभग 20 कॉलेजों में इन पाठ्यक्रमों की लगभग 1400 सीटें हैं। इनमें से बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (बीएमएस) और बीबीई (बैचलर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स) की पढ़ाई 9-9 कॉलेजों में व बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट एनॉलिसिस) बीएएफआईए की पढ़ाई दो कॉलेजों में होती है।

0 Comments