Current Affairs One Liners in hindi 31 July 2019

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.


•    वह देश जिसकी सेना ने युद्ध में बेहतर प्रदर्शन और दुश्मन पर त्वरित आक्रमण करने की अपनी क्षमता में वृद्धि करने के लिये ‘पहले एकीकृत युद्ध समूह (Integrated Battle Groups)’ का गठन करने का फैसला किया है- भारतीय सेना


•    विश्व भर में प्रसिद्ध जिस राज्य में पाए जाने वाले मकराना के संगमरमर को विश्व विरासत (Global Heritage) सूची में शामिल किया गया है- राजस्थान


•    हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा ने निजी विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पारित किया जिसका उद्देश्य राज्य के जितने निजी विश्वविद्यालयों को एक ही कानून के अंतर्गत लाना है-27


•    हाल ही में जिस देश ने बैटरी उत्पादन के लिये टेस्ला शैली की कम-से-कम चार गीगाफैक्टरीज़ (Tesla-style Gigafactories) स्थापित करने हेतु करीब 4 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी- भारत


•    सुप्रीम कोर्ट ने नियमों में संशोधन करके अब जितने लाख रुपए वार्षिक आय वालों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करने का निर्देश दिया है- पाँच लाख


•    8500 फीट की ऊंचाई से विंगसूट जम्प करने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट का नाम यह है- तरुण चौधरी


•    वह क्रिकेट खिलाडी जिसको बीसीसीआई द्वारा हाल ही में डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आठ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है- पृथ्वी शॉ


•    कैफ़े कॉफ़ी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव हाल ही में दक्षिण भारत की जिस नदी से मिला है- नेत्रावती नदी


•    केंद्र सरकार द्वारा जिस भाषा को कलाकारों को फेलोशिप दिए जाने की श्रेणी में शामिल किया गया है- संथाली


•    जिसे हाल ही में नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है- राजीव कुमार


आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!


Download our Current Affairs& GK app from Play Store


 




Post a Comment

0 Comments