Current Affairs One Liners in hindi 30 July 2019

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.


•    हाल ही में केंद्रीय जल मंत्री ने जिस राज्य में जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की क्षमता सुदृढ़ीकरण पहल (Capacity Strengthening Initiative) की शुरुआत की- झारखंड


•    हाल ही में जिस देश की एक प्रमुख स्टार्टअप कंपनी आई स्पेस (iSpace) ने देश का पहला वाणिज्यिक रॉकेट लॉन्च किया जो उपग्रह को कक्षा में ले जाने में सक्षम है- चीन


•    भारत की पहली महिला विधायक का नाम अह है जिनके सम्मान में गूगल ने डूडल बनाया है- मुथुलक्ष्मी रेड्डी


•    भारतीय वायु सेना ने हाल ही में रूस के साथ जिस एयर-टू-एयर मिसाइल को खरीदने के लिए 1500 करोड़ रुपये का समझौता किया है- R-27 मिसाइल


•    बाघों की जनगणना रिपोर्ट 2018 के अनुसार भारत के जिस राज्य में सबसे अधिक बाघ मौजूद हैं- मध्य प्रदेश


•    पाकिस्तान के जिस इलाके में मौजूद 1,000 साल पुराना शवाला तेजा सिंह मंदिर बंटवारे के बाद पहली बार पूजा के लिए खोला गया है- सियालकोट


•    वह देश जिसमें अंडरवॉटर मिलिट्री म्यूजियम बनाया गया है- जॉर्डन


•    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस शहर में यूपी इन्वेस्टर्स समिट (UP Investors Summit) के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया- लखनऊ


•    हाल ही में इटली के जिस सक्रिय ज्वालामुखी से लावा और धुआँ निकलने के कारण वहाँ का जन-जीवन प्रभावित हुआ- माउंट एटना


•    जिस भारतीय सैंड आर्टिस्ट को अमेरिका के प्रतिष्ठित 'सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल' 2019 (Sand Sculpting Festival 2019) में 'पीपुल्स चॉइस अवार्ड' से सम्मानित किया गया- सुदर्शन पटनायक


आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!


Download our Current Affairs& GK app from Play Store


 




Post a Comment

0 Comments