नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
बीकानेर के गवर्मेंट डूंगर कॉलेज ने ने अपवार्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को कॉलेज आवंटन का रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है। एसएमएस के जरिए आवेदकों को इसकी सूचना दी जा रही है और इसके लिए आवेदकों को हेल्पलाइन पर संपर्क न करने की सलाह दी गई है।
रिजल्ट घोषित होने के बाद दाखिले का शेड्यूल आवेदकों को बता दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी कई बार काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव किया जा चुका है। अपवार्ड मूवमेंट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई से 1 अगस्त तक चली थी। जिन आवेदकों ने इसके लिए आवेदन किया था केवल उन्ही का रिजल्ट जारी किया जाएगा। लिस्ट में शामिल होने वाले आवेदकों को 4 वर्षीय बी.ए.बी.एड/बी.एससी. बी.एड. और 2 वर्षीय बी.एड. कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। आवेदकों को लिस्ट में नाम आने के बाद फीस का भुगतान पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट से ही करना है। कॉलेज में किसी तरह का भुगतान नहीं करना है।

0 Comments