पीएम मोदी ने कहा- मुझे उम्मीद है कि भूटान...




भूटान रॉयल यूनिवर्सिटी में बोले पीएम मोदी- मुझे उम्मीद है कि यहां के वैज्ञानिक भी सेटेलाइट बनाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रॉयल यूनिवर्सिटी थिंप में युवाओं को संबोधित करते हुए.






News18Hindi

Updated: August 18, 2019, 1:16 PM IST



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने भूटान (Bhutan) दौरे के दूसरे दिन रॉयल यूनिवर्सिटी थिंपू पहुंचे और युवाओं को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि बहुत जल्द भूटान के वैज्ञानिक भी सेटेलाइट ( satellite) बनाएंगे और दुनिया के सामने अपनी अलग पहचान बानएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भूटान के युवा वैज्ञानिक अपने छोटे उपग्रह को डिजाइन करने और उसे लॉन्च करने के लिए भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जल्द ही आप में से कई वैज्ञानिक, इंजीनियर और इनोवेटर्स होंगे जो देश ही नहीं दुनिया के सामने भी मिसाल पेश करेंगे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने दक्षिण एशिया उपग्रह के थिंपू ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन किया है और हमें भरोसा है कि भूटान के युवा वैज्ञानिक अपने अंतरिक्ष सहयोग का विस्तार करेंगे. उपग्रह के जरिए टेली मेडिसिन का लाभ, दूरस्थ शिक्षा, मौसम पूर्वानुमान और प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी आदि सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने दुनिया को बताया है कि वह अंतरिक्ष मिशन की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. भारत अलग-अलग सेक्टर में ऐतिहासिक परिवर्तन का गवाह बन रहा है.

पीएम ने कहा कि आज के समय में अवसरों की कमी नहीं है. भारत और भूटान के लोगों के बीच बेहतरीन जुड़ाव है. भारत गरीबी उन्मूलन के लिए तेजी से काम कर रहा है. भारत भूटान के साथ मिलकर कई अहम मुद्दों पर काम करेगा.

छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर कभी भी तनाव नहीं लेना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने अपनी लिखी पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बुद्ध की शिक्षा से प्रेरित होकर उन्होंने लिखी थी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह दो दिनों की यात्रा पर भूटान पहुंचे हैं. यह प्रधानमंत्री की भूटान की दूसरी यात्रा है और दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद से पहली यात्रा है. भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया. यहां आगमन पर उन्हें सलामी गारद दिया गया. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों सहित साझा हित से जुड़े विषयों पर व्यापक चर्चा होगी.



First published: August 18, 2019, 10:37 AM IST














Post a Comment

0 Comments