सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 घोषित, इस...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
CSIR UGC NET 2019 June Result: काउंसिल और साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने यूजीसी नेट परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट को आप सीएसआईआर की ऑफिशल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर देख सकते हैं या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

कुल 7550 आवेदक इस परीक्षा में पास हुए हैं इसमें से JRF (NET) CSIR के लिए 2150 और केवल JFF के लिए 72 आवेदकों ने क्वालिफाई किया है वहीं JRF NET यूजीसी क्वालिफाइड आवेदकों की संख्या 1638 है और लेक्चरारशिप NET क्वालिफाइड आवेदकों की संख्या 3690 है। सभी जूनियर रिसर्च फेलोशिप क्वालिफाई आवेदकों के लिए फेलोशिप 2020 से लागू होगी।



आवेदक अपने व्यक्तिगत स्कोर को जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे। हाल ही की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने फेलोशिप अमाउंट को भढ़ा दिया है। नए नियमों के मुताबिक जूनियर रिसर्स फेलो को 31000 रुपए मिलेंगे जो पिछले अमाउंट से 20 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा सीनियर रिसर्च फेलो को 35 हजार रुपए मिलेंगे।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन जून में किया गया था। जिसके लिए आवेदन 25 फरवरी से 22 मार्च तक मंगाए गए थे। वहीं परीक्षा के ऐडमिट कार्ड 5 जून को जारी कर दिए गए थे। वहीं परीक्षा का आयोजन 16 जूनको किया था और परीक्षा की आंसर की 4 जुलाई को जारी कर दी गई थी।

CSIR UGC NET June 2019 Result देखने के लिए क्लिक करें



Post a Comment

0 Comments