10 facts about traffic light- Navbharat Times Photogallery

Web Title:10 facts about traffic light

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/11

बिलॉन्ग

सड़क पर चलते हुए आपने जगह जगह ट्रैफिक सिग्नल लगे देखे होंगे। वाहन से चलने वाले लोगों को इन सिग्नलों का खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि इनका पालन न करने पर जुर्माने का प्रावधान है। पहली इलैक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट की बात करें तो यह 1914 में पांच अगस्त के ही दिन अमेरिका में लगाई गई थी। यहां यह जान लेना दिलचस्प होगा कि उस समय इसमें केवल हरी और लाल रंग की लाइट ही लगाई गई थी, जिसमें एक रुकने के लिए थी और दूसरी चलने के लिए। बाद में इसमें सावधानी सूचक तीसरी पीली लाइट भी लगाई गई। आइए आज इसके बारे में 10 रोचक बातें जानते हैं...



Post a Comment

0 Comments