नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
अगर आपने यह परीक्षा दी है तो आप इस लिंक के जरिए रिजल्ट को देख सकते हैं आपको बता दें कि नवभारत टाइम्स डॉट कॉम ने 26 मई को अपनी खबर में बताया था कि रिजल्ट इसी हफ्ते जारी किया जाएगा। बता दें कि जो आवेदक प्री परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इस रिजल्ट को देखने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।
मुख्य एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा इसमें रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, इंगलिंश और हिंदी भाषा के साथ जनरल अवेयरनेस के सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि प्री एग्जाम में के अंकों को मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़ा जाएगा लेकिन प्री एग्जाम के अंकों को फाइनल चयन में शामिल नहीं किया जाएगा। आईबीपीएस ने ऑफिसर पोस्ट के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 3, 4 11 अगस्त को किया गया था। इसके साथ ही ऑफिसर असिस्टेंट पदोंके लिए परीक्षा का आयोजन भी किया गया था।
बता दें कि केवल ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए सिंगल एग्जाम का आयोजन किया गया बाकी सभी के लिए दो एग्जाम का आयोजन किया जाएगा वहीं ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा।

0 Comments