
नलिन खंडेलवाल.
टॉप-10 में कोटा के 7 स्टूडेट
नीट परिणाम में कोटा का दबदबा रहा है. टॉप 10 में कोटा के इंस्टीट्यूट के 7 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है. कोचिंग सिटी में इस रिजल्ट के बाद जश्न का माहौल है. राजस्थान के नलिन जहां ऑल इंडिया टॉपर बने हैं तो लड़कियों में माधुरी रेड्डी ने ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की है. ओवर ऑल इंडिया में नलिन के बाद दूसरी रैंक पर दिल्ली के भाविक बंसल रहे हैं.
ऐसे चैक करें NEET Result 2019नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी नीट का यह रिजल्ट बुधवार से अगले 60 दिन तक उपलब्ध रहेगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख भरें और रिजल्ट शो हो जाएगा. नीट परीक्षा NEET 5 मई को शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें- JEE (Advanced) 2019: जेईई एडवांस्ड एग्जाम की 10 खास बातें
हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, मराठी, उडीया, बंगाली, असम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करवाई थी. तब से नीट परीक्षा के नतीजों को लेकर स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार था. NTA ने इसकी आंसर की पहले ही रिलीज कर दी थी. ऑब्जेशन 31 मई तक दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ें- किक्रेट खेलता लेकिन पढ़ाई भी पूरी करता, ये है राजस्थान के टॉपर हितेश!एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
0 Comments