chhatrapati shivaji- Navbharat Times Photogallery

Web Title:chhatrapati shivaji

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/9

जब शिवाजी को मुगल सूबेदार की बहू भेंट करने पहुंचा उनका सैनिक

शिवाजी भोंसले, जिन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाता था, उनका नाम इतिहास में एक वीर मराठा योद्धा के रूप में दर्ज है। 6 जून 1674 को उनका राज्याभिषेक हुआ था, इस दिन को महाराष्ट्र के रायगड किले में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। आज के दिन जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें।

2/9

शिवजी नहीं बल्कि इस देवी पर पड़ा था नाम शिवाजी

शिवजी नहीं बल्कि इस देवी पर पड़ा था नाम शिवाजी

शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को हुआ था वह शिवनेरी फोर्ट में पैदा हुए थे और उनका नाम शिवजी नहीं बल्कि कुल देवी शिवाई के नाम पर शिवाजी रखा गया था।

3/9

राज्याभिषेक के बाद बने शिवाजी

राज्याभिषेक के बाद बने शिवाजी

शिवाजी का राज्याभिषेक 6 जून 1674 को हुआ था। इसी दिन शिवाजी ने महाराष्ट्र में हिंदू राज्य की स्थापना की थी। राज्याभिषेक के बाद उन्हें छत्रपति की उपाधि मिली थी।







4/9

महिलाओं के सम्मान पर नहीं आने देते थे आंच

महिलाओं के सम्मान पर नहीं आने देते थे आंच

शिवाजी महिला सम्मान के कट्टर समर्थक थे। उन्होंने सख्त निर्देश दे रखे थे कि अगर कहीं हमला करने की स्थिति आए तो महिलाओं को नुकसान न पहुंचाया जाए। वहीं महिला का अपमान या शोषण करने वाले को कड़ी सजा मिलती थी।

5/9

जब सैनिक की महिला भेंट करने की कोशिश

जब सैनिक की महिला भेंट करने की कोशिश

एक बार एक सैनिक मुगल सूबेदार की बहू को लेकर आया और उसने सोचा कि वह इसे शिवाजी को भेंट करेगा तो वह खुश हो जाएंगे। लेकिन शिवाजी के सामने वह सैनिक जैसे ही पहुंचा उन्होंने उसे खूब डांट लगाई और महिला को सम्मान सहित घर तक पहुंचाने को कहा।

6/9

गुरिल्ला युद्ध के जनक

गुरिल्ला युद्ध के जनक

शिवाजी को गुरिल्ला युद्ध का जनक माना जाता था। वह छिपकर दुश्मन पर वार करते थे और उसे काफी नुकसान पहुंचाकर निकल जाते थे। गुरिल्ला युद्ध में सैनिकों की छोटी सी टुकड़ी छिपकर अचानक दुश्मनों पर धावा बोलती है और हमला करने के बाद तेजी से जंगलों में छिप जाती है।

7/9

कन्वर्टेड हिंदू से की थी बेटी की शादी

कन्वर्टेड हिंदू से की थी बेटी की शादी

जो लोग हिंदू में कन्वर्ट होना चाहते थे शिवाजी उनकी मदद करते थे। उन्होंने अपनी बेटी की शादी भी कन्वर्टेड हिंदू से की थी।

8/9

सभी धर्मों का करते थे सम्मान

सभी धर्मों का करते थे सम्मान

वह हिंदू राजा होते हुए भी सभी धर्मों का सम्मान करते थे। उन्होंने भले ही मुस्लिम शासकों से लड़ाई की लेकिन मुस्लिम धर्म से उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। उनकी सेना में कई मुस्लिम सैनिक भी थे।

9/9

औरंगजेब की आंखों में झोंकी धूल

औरंगजेब की आंखों में झोंकी धूल

एक बार शिवाजी को औरंगजेब ने मिलने के लिए बुलाया था। वह उन्हें चालाकी से बंदी बनाकर जान से मारना या कहीं बाहर भेजना चाहता था। उसने शिवाजी को बंदी बना लिया लेकिन वह मिठाई की टोरियों के साथ निकल गए।




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments