tricks and tips to get job easily- Navbharat Times Photogallery

ये ट्रिक्स अपनाएंगे तो जॉब मिलने में होगी आसानी
Web Title:tricks and tips to get job easily

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

1/7

ये ट्रिक्स अपनाएंगे तो जॉब मिलने में होगी आसानी

भारत में बेरोजगारी बड़ी समस्या है और नौकरी मिलना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। बेरोजगारों की भीड़ में नौकरी ढूंढ़ना जितना मुश्किल काम है उतना ही कठिन है अपने आप को नौकरी के काबिल साबित करना। यहां हैं कुछ टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपना रास्ता आसान बना सकते हैं।

2/7

जॉब पोर्टल्स पर रहें ऐक्टिव

जॉब पोर्टल्स पर रहें ऐक्टिव

ऑफिस जा-जाकर रेज्यूमे देने वाले दिन अब चले गए। आसानी से नौकरी ढूंढ़नी है तो आपको ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स की मदद लेनी चाहिए, इससे आपका काम आसान होगा। लेकिन एक बार रेज्यूमे अपलोड करना काफी नहीं है। आपको टाइम-टाइम पर इसे अपडेट करते रहना चाहिए। प्रफेशनल नेटवर्किंग साइट्स पर भी ऐक्टिव रहें।

3/7

एक ही नौकरी के भरोसे न बैठे रहें

एक ही नौकरी के भरोसे न बैठे रहें

बहुत से लोग यह गलती करते हैं कि एक ही नौकरी के लिए अप्लाई करके इसमें अपनी सारी उम्मीदें लगाकर बैठे रहते हैं। कई नौकरियों के लिए अप्लाई करें इससे आपको पता चलेगा कि जॉब मार्केट में क्या डिमांड है।







4/7

फॉलोअप लेते रहें

फॉलोअप लेते रहें

जॉब के लिए अप्लाई करना ही सब कुछ नहीं, आपको कुछ समय बाद फॉलोअप भी लेना चाहिए। लेकिन ऐसा धैर्य के साथ करें, बार-बार करने से इम्प्रेशन ठीक नहीं पड़ेगा।

5/7

कवर लेटर और रेज्यूमे

कवर लेटर और रेज्यूमे

कई लोग कवर लेटर की अहमियत नहीं समझते। सिर्फ रेज्यूमे देना ही काफी नहीं अपनी काबिलियत के बारे मे कम लेकिन सशक्त शब्दों में बताना भी अहमियत रखता है।

6/7

अपने नेटवर्क का सही इस्तेमाल करें

अपने नेटवर्क का सही इस्तेमाल करें

कई बार आपके सीनियर्स, टीचर और प्रफेसर्स को कई नौकरियों के बारे में पता चलता रहता है। उनसे बात करते रहें।

7/7

सिलेक्शन न होने पर लें फीडबैक

सिलेक्शन न होने पर लें फीडबैक

अगर आपका सिलेक्शन न हो तो निराश न हों बल्कि देखें कि कहां गलती हुई। हो सके तो एचआर को मौका देने के लिए धन्यवाद कहें और नम्रता से पूछें कि क्या वह आपको कोई सलाह देना चाहते हैं जिनसे आगे के इंटरव्यू में मदद मिल सके।




FROM WEB

FROM NAVBHARAT TIMES






Post a Comment

0 Comments