Manipur Class 10th Result 2019: मणिपुर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने आज (18 मई) को दसवीं के रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में करीब 40 हजार स्टूडेंट्स बैठे थे।
टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:
नई दिल्ली
मणिपुर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEM) ने आज (18 मई 2019) को हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए हैं।स्टूडेंट्स BSEM दसवीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट
manresults.nic.in पर देख सकते हैं। मणिपुर 10वीं के रिजल्ट
bsem.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं।
मणिपुर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEM) ने आज (18 मई 2019) को हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए हैं।स्टूडेंट्स BSEM दसवीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट
manresults.nic.in पर देख सकते हैं। मणिपुर 10वीं के रिजल्ट
bsem.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं।
इस परीक्षा में करीब 40 हजार स्टूडेंट्स बैठे थे और परीक्षा मार्च और अप्रैल 2019 को हुई थी। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद रोल नंबर के साथ इन वेबसाइट्स पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। मणिपुर 12वीं कक्षा का रिलजल्ट 8 मई को निकला था।
इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
manresults.nic.in
Bsem.nic.in
indiaresults.com
examresults.net
बीते साल 10वीं का रिजल्ट 25 मई को निकला था। परीक्षा में कुल 73.18 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे।
Web Title bosem announces manipur class 10th result 2019
(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)
0 Comments