Hindi – JKIMPARD Recruitment 2018 for 17 Professor, Associate Professor and Assistant Professor...




JKIMPARD Recruitment 2018


JKIMPARD Recruitment 2018







जम्मू एवं कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 2 जनवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.


अधिसूचना विवरण:


विज्ञापन संख्या- 02 of 2018


महत्वपूर्ण तिथि:


आवेदन की अंतिम तिथि- 2 जनवरी 2019


रिक्ति विवरण:


प्रोफेसर- 3 पद


एसोसिएट प्रोफेसर- 6 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर- 8 पद


पात्रता मानदंड:


शैक्षणिक योग्यता-


प्रोफेसर- सम्बन्धित विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर्स डिग्री. सम्बन्धित विषय में डॉक्टरेट डिग्री. टीचिंग/रिसर्च/ट्रेनिंग में 10 वर्षों का अनुभव.


एसोसिएट प्रोफेसर-  सम्बन्धित विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर्स डिग्री. सम्बन्धित विषय में डॉक्टरेट डिग्री. टीचिंग/रिसर्च/ट्रेनिंग में 8 वर्षों का अनुभव.


असिस्टेंट प्रोफेसर- सम्बन्धित विषय में कम से कम 55% अंकों से मास्टर्स डिग्री. सम्बन्धित विषय में डॉक्टरेट डिग्री. टीचिंग/रिसर्च/ट्रेनिंग में 3 वर्षों का अनुभव.


आयु सीमा:


21 से 50 वर्ष (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिला की आयु में सरकार के नियमानुसार छूट)


आवेदन कैसे करें:


(ऑफलाइन मोड मामले में)


योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन डिप्टी डायरेक्टर, जे & के आईएमपीए, रीजनल ऑफिस, सिधरा (बत्रा हॉस्पिटल के नजदीक), जम्मू 180017 के पते पर भेज सकते हैं. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2018 है.


आवेदन शुल्क:


जनरल & ओबीसी- 1000 रुपया


एससी/एसटी- 500 रुपया


विस्तृत अधिसूचना









Post a Comment

0 Comments