exam results News: csir ugc net result 2018 declared check @ csirhrdg.res.in - CSIR UGC NET Result 2018...

CSIR UGC NET June 2018 result जारी हो चुका है इस एग्जाम को 17 जून 2018 को आयोजित किया गया था जो दो शिफ्ट में हुआ था। अगर आपने भी यह एग्जाम दिया है तो आप रिजल्ट को सीएसआईआर की ऑफिशल वेबसाइट से देख सकते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

CSIR UGC NET June 2018 result जारी हो गया है इसे Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) ने जारी किया है। रिजल्ट को आप सीएसआईआर की वेबसाइट csirhrdg.res.in पर देख सकते हैं। यह एग्जाम Junior Research Fellowship (JRF) and lectureship के लिए 17 जून 2018 को आयोजित किया गया था। फेलोशिप 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी। रिजल्ट आप इस डायरेक्ट लिंक http://csirhrdg.res.in/netresult_June2018.pdf पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।




सीएसआईआर साल में दो बार यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन करता है। जून में आयोजित किया गया यह एग्जाम दो सेशन में लिया गया था पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक था जबकि दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक था। JRF (NET) के लिए 1991 आवेदकों ने क्वालिफाई किया है। JRF (NET) UGC के लिए 15 कैंडिडेट क्वालिफाई हुआ हैं। लेक्चरारशिप के लिए कुल आवेदकों की संख्या 3756 है।


CSIR UGC NET June 2018 result को ऐसे करें चेक

1. सीएसआईआर की ऑफिशल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाएं।

2. यहां होमपेज पर रिजल्ट्स के कॉलम में ‘JOINT CSIR-UGC NET Exam June 2018 Result’ पर क्लिक करें।

3. इस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।

4.इस पीडीएफ फाइल में Ctrl+F करके अपना रोल नंबर डालें।

 

पाइए रिजल्ट्स समाचार(exam results News in Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
exam results
News
 से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title csir ugc net result 2018 declared check csirhrdg res in

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)



Post a Comment

0 Comments